Breaking

6/recent/ticker-posts

गुजरात में आम आदमी पार्टी की चुनावी यात्रा में उमड़ी भयंकर भीड़! क्या यह परिवर्तन का संकेत है?

Manish Sisodia's Gujarat Visit and election Yatra

Highlights

- Delhi के Deputy Chief minister -Manish Sisodia का गुजरात दौरा और चुनावी यात्रा

- Delhi और Punjab के तर्ज पर Gujarat में भी Arvind Kejriwal लाएंगे मुफ्त शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार: सिसोदिया

- Gujarat Elections के मद्देनजर Aam Aadmi Party, हो रही है हमलावर, लगातार बढ़ रहा है ग्राफ 

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया अपने छह दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे हैं. मनीष सिसोदिया ने हिम्मतनगर से यात्रा शुरू की और यह यात्रा पूरे उत्तर गुजरात में जारी रहेगी। यात्रा का आयोजन बीते दिनों मेहसाणा में किया गया था और इसी क्रम में कल मनीष सिसोदिया ने पाटन में 'बस, हवे परिवर्तन जोइए' यात्रा में भाग लिया. मनीष सिसोदिया के साथ आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव इसुदान गढ़वी भी मौजूद थे.

Delhi और Punjab के तर्ज पर Gujarat में भी Arvind Kejriwal लगेंगे मुफ्त शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार: सिसोदिया
मनीष सीसोदिया के साथ AAP के राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव इसुदान गढ़वी 

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया पाटन की यात्रा में भी शामिल हुए और यात्रा में मौजूद हजारों लोगों और आस-पास की दुकानों और घरों में बैठे लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जैसे दिल्ली में परिवर्तन आया है, विकास कार्य हुए हैं। पंजाब में भी परिवर्तन हुआ है, और जनता की सरकार आई है वैसे ही गुजरात में भी 27 साल से चली आ रही सरकार को अब बदलना बहुत ज़रूरी है और इस बदलाव के बदले में आपको बेहतर स्कूल, बेहतर अस्पताल, नौकरी, महंगाई से राहत मिलेगी। केजरीवाल जो कहते हैं, करके दिखाते हैं, उन्होंने पहले भी जो कहा था वो अपनी सरकारों में कर के दिखाया है। उन्होंने दिल्ली में जो कहा और करके दिखाया और अब गुजरात में जो कहा है वही करके भी दिखाएंगे। मैं आपसे केवल यही विनती करता हूं कि अरविंद केजरीवाल को एक मौका दें, बदलाव की जरूरत है।

इसके साथ ही 'बस हवे परिवर्तन जोइए' यात्रा के चलते गुजरात की जनता पर आम आदमी पार्टी का दबदबा दिन-ब-दिन बढ़ता देखा जा रहा है. ऐसा लग रहा है जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं और आम आदमी पार्टी ने पूरी तैयारी कर ली है. पिछले कई सर्वे के आधार पर गुजरात में इस बात को लेकर चर्चा तेज़ है कि आम आदमी पार्टी का कद गुजरात में बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है। यहां के कई पत्रकारों के बीच इस बात की सुगबुगाहट है कि आम आदमी पार्टी का ग्राफ दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है।

Gujarat Elections के मद्देनजर Aam Aadmi Party, हो रही है हमलावर, लगातार बढ़ रहा है ग्राफ
'बस,हवे परिवर्तन जोइए' यात्रा में जनता का भरी जन समर्थन 

गुजरात में आम आदमी पार्टी की 'बस, हवे परिवर्तन जोइए' यात्रा का लोगों ने खूब स्वागत, इसे खूब प्यार मिल रहा है. अरविंद केजरीवाल की 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने, हर क्षेत्र में अच्छे सरकारी स्कूलों का निर्माण कराने, सभी जिलों में अच्छे अस्पतालों का निर्माण कराने, युवाओं को रोजगार देने, महिलाओं को 1,000 सम्मान राशि देने की गारंटी लेकर चुनाव में उतरे हैं, लोगों पर यह अलग तरह प्रभाव डाल रहा है। मुद्दों पर केंद्रित राजनीति के कारण लोगों के भीतर विश्वास और उम्मीद जगी है और इसीलिए आम आदमी पार्टी गुजरात के भीतर एक मजबूत विकल्प के रूप में उभर रही है। अब यह देखने वाली बात होगी की भाजपा आम आदमी पार्टी की इस प्रकार की राजनीति और अपने सत्ताइस साल की एंटी इनकंबेंसी का क्या तोड़ लेकर आती है।



न्यूज़ सोर्स: गुजरात-खबर

रिपोर्ट: धर्मेश कुमार रानू

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ