Breaking

6/recent/ticker-posts

अंधभक्त ने बनाया योगी बाबा को भगवान्, करता है आरती लगाता है भोग! A BJP and Yogi Devotee Built the Temple of Yogi Adityanath

अब योगी बने भगवान, हो रही रोज आरती और लग रहा भोग


ऊपर का शीर्षक पढ़कर चौंकिए मत बल्कि कलयुग में विवेक की निम्नता देखिये।

जी हाँ उत्तर-प्रदेश के वर्तमान मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ अब आपको भगवान रूप में दर्शन देंगे और योगी आदित्यनाथ रूपी इस नये ईश्वर का दर्शन करने हेतु आपको अयोध्या में रामजन्मभूमि मंदिर निर्माण कार्यस्थल से 20 किमी पर प्रयागराज हाईवे के समीप सोहावल  तहसील के मजरे मौर्या में स्थित  प्रभाकर मौर्य के खेत में आना होगा। जहाँ पेशे से लोकगायक प्रभाकर मौर्य ने योगी आदित्यनाथ के मंदिर का निर्माण कराया है जिसमे लगभग 6 लाख रुपए खर्च हुए है। 

प्रभाकर को जो सस्ती लोकप्रियता मिल रही है उससे साफ़ ज़ाहिर है कि ये मामला असल में है क्या 

खबर सिर्फ यही नही है खबर तो यह है कि इस मंदिर में रोज उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ की आरती भी उतारी जाती है और उन्हे रोज भोग भी लागाया जाता है।

"उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट के माध्यम से चुटकी ली है"

आपको बता दें कि इसके पहले जब योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के सांसद हुआ करते थे तो प्रभाकर को उन्होने गोरखपुर में बुलाकर सम्मानित भी किया था।

तो अगर आप भी भक्त है अर्थात योगी आदित्यनाथ के तो देर किस बात की?

ईश्वर के इस नये अवतार का दर्शन आप भी कर सकते है।

बाकी कलयुग में जो जिसे चाहे जहाँ चाहे मंदिर बनवाकर स्वयं को धार्मिक घोषित कर सकता है।



रिपोर्ट- अजय पटेल “वाग्मी ”गोरखपुर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ