Breaking

6/recent/ticker-posts

अयोध्या में डूब मरा विकास, क्या साहब को है अहसास ?


बारिश में जल मग्न हुई पूरी अयोध्या नगरी 

अयोध्या (Ayodhya) की यह तस्वीरें इस बात की गवाही दे रही हैं कि विकास के नाम पर यहां कितना बड़ा भ्रष्टाचार किया गया है. बिना नियोजन के जहां-तहां गड्ढे कर दिए गए, सीवर लाइन डाल दी गई. जब इस विकास की सार्थकता साबित करने की बारी आई तो पूरी अयोध्या पानी पानी हो गई.

अयोध्या का यह हाल 2 दिन की बारिश से हुआ है. देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के बाद उनके केंद्र में अयोध्या (Ayodhya) ही रही है. बात बात में अयोध्या को विश्व नगरी बनाने का दावा किया जाता है. मौके मौके पर लाइटों की चमक दमक के साथ अयोध्या की फोटो सरकारी टि्वटर हैंडल और फेसबुक पेज पर देशवासियों को दिखाकर संदेश दिया जाता है कि हिंदू आस्था का केंद्र भव्यतम आकार ले रहा है. जबकि हकीकत यह है कि विश्व नगरी के नाम पर अयोध्या में लूट और भ्रष्टाचार का काम सरकारी संरक्षण में ही चल रहा है.
विनाश की यह तस्वीर इससे पहले आपने वाराणसी (Varanasi) में देखी होगी. शहर की सड़कें पानी पानी हो गई थी उस वक्त भी सोशल मीडिया पर बहुत किरकिरी हुई थी. अयोध्या को विश्व स्तरीय नगरी बनाने का काम बेहतर तब होता जब वाराणसी के विकास में हुई विफलताओं का अध्ययन किया जाता. लेकिन ऐसा होता तो विकास में भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी न हो पाती.
भौगोलिक नजरिए से देखें तो वाराणसी और अयोध्या में काफी समानताएं हैं. नदियों के किनारे बसे नगर का एक नेचुरल ड्रेनेज सिस्टम होता है. जिसके साथ छेड़छाड़ ना की जाए तो शहर में जलभराव कभी नहीं होता है.
नीचे तस्वीरों में ट्वीट का स्क्रीनशॉट देखिए, जिसे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (CM Yogi Adityanath) और देश के प्रधानमंत्री (PM Narendra Modi) को भी टैग कर अंधेरे में रखा गया है.

मतलब साफ है की तिलोदकी गंगा उद्धार के नाम पर भी लूट का लंबा खेल कर दिया है.

-The LampPost


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ