Breaking

6/recent/ticker-posts

भारत के धुरंधरों ने दीवाली पर फोड़ा जीत का धमाकेदार बम : India vs Pakistan T20 World Cup 2022 Highlights

India vs Pakistan T20 World Cup 2022 Highlights


The LampPost Cricket Highlights 

Indian Cricket team ने भारत को दीवाली का बेहतरीन तोहफा दिया है T-20 Cricket World Cup-2022 आइये इस मौके पर मैच की शोर्ट हाईलाइट (India vs Pakistan, T20 World Cup 2022 Highlights) पर नज़र डालें: 

पाक को हराकर टीम इंडिया ने फोड़ा दिवाली का पहला धमाकेदार बम

जी हाँ रविवार को आस्ट्रेलिया की धरती पर मेलबर्न (Melbourne Cricket Ground) के स्टेडियम में टी-20 क्रिकेट के विश्वकप (T-20 Cricket World Cup-2022)  का मैच केवल दो टीमें नही बल्कि दो चिर प्रतिद्वंदी देश खेल रहे थे और साथ ही साथ दोनो देशो के करोड़ो क्रिकेट प्रेमी इस मैच का आनंद ले रहे थे।

भारत ने बेहद ही रोमांचक मुकाबले में टी-20 विश्वकप (T-20 Cricket World Cup-2022) के ग्रुप मैच में अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान को चार विकेट से हराकर भारतीय क्रिकेट प्रेमियो को दिवाली का बड़ा उपहार दिया है। भारत और पाकिस्तान का कोई भी मुकाबला हमेशा भावनात्मक रूप से अपने उच्चतम स्तर पर रहता है । इस मैच की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी से लगा लीजिए कि विश्व के दूसरे सबसे बड़े स्टेडियम और तीसरे देश में खेले जाने के बावजूद स्टेडियम शत प्रतिशत खचाखच भरा हुआ था और लगभग सवा करोड़ लोग Disney plus Hotstar पर इस मैच को लाईव देख रहे थे।

अब बात करते है इस मैच की.....

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया जिसे अपना पहला विश्वकप खेल रहे अर्शदीप सिंह (Arshdeep singh) ने सही साबित किया अर्शदीप ने अपनी पहली ही गेंद पर पाकिस्तान (Pakistan) के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को चलता कर दिया । एक समय एक-एक रन को तरस रही पाकिस्तानी टीम ने 10 वे और 11 वे ओभर में अटैकिग बैटिंग करके अपनी टीम का रन रेट सुधार दिया वही जहाँ एक तरफ से पाकिस्तान के लगातार विकेट गिरते जा रहे थे वही दूसरी तरफ शान मसूद और इफ्तिकार अहमद ने अपने अर्ध शतक की बदौलत पाकिस्तान को सम्मानजनक स्कोर तक पहुचाया। शाहीन अफरीदी ने एक ही ओभर में एक चौका और एक छक्का जड़कर टीम को 159 तक पहुचा दिया और अब बारी थी बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण के सामने भारतीय बल्लेबाजों की मगर केवल 7 रन पर के एल राहुल (K.L Rahul) के रूप में पहला विकेट गंवाने वाली टीम इंडिया कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के आउट होते ही लड़खड़ाती हुई नजर आ रही थी कि अचानक से 360डिग्री बैटमैन के रूप में प्रख्यात सूर्यकुमार यादव भी पवेलियन लौट गये और इसके साथ ही करोड़ो भारतीय दर्शको की जीतने की उम्मीदे भी खत्म हो गई और भारत का स्कोर था 26 पर 3 ,अक्षर पटेल (Akshar Patel) के रूप में चौथा विकेट रन आउट के रूप में गिरा मगर इसके बाद क्रिकेट कौशल से अधिक संयम और अनुभव की कसौटी पर खेला जाने लगा जहाँ विराट कोहली (Virat Kohli) की धैर्यपूर्वक खेली गई यह 53 गेदों की 82 रन की पारी ने यह साबित कर दिया कि अगर धैर्यपूर्वक आप आपने लक्ष्य की तरफ एक-एक कदम बढ़ाते है तो विषम परिस्थितियों में भी आप असंभव से दिख रहे लक्ष्य को हासिल कर लेते है। 19 वे ओभर की अंतिम दो गेदों पर कोहली के लगातार दो छक्के ने भारत को जीत के करीब ला दिया और 20 वे ओवर की पहली ही गेंद पर हार्दिक पांड्या के विकेट ने पाकिस्तान को और अब खेल शुरू हुआ किस्मत का जिसमे पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद नमाज के साथ किस्मत ने वो सब किया जो भारत के लिये हितकर होता। जी हाँ नो- बोल, वाइड और फिर एक बाल पर एक रन की दरकार अंततः अश्विन का बल्ला नमाज की गेंद पर भारी साबित हुआ और इसके साथ ही भारत में पटाखे पूरे जोश के साथ फोड़े जाने लगे।


लेखक : अजय पटेल वाग्मी- गोरखपुर

-The LampPost

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ