Breaking

6/recent/ticker-posts

खुल गई लल्लनटॉप की पोल? सौरभ द्विवेदी कर रहे थे अभद्र टिप्पणियां, हो गई किरकिरी!

The lallantop saurabh Dwivedi and his viral tweets

लल्लनटॉप नहीं लल्लनफ्लॉप कहिये!

पत्रकारिता जगत का एक जानामाना नाम जो डिजिटल जगत में अपनी एक अभेद्य साख बना चुका हैl या यूं कहें कि जिके ज़रिये डिजिटल दुनिया में राष्ट्रीय स्तर की पत्रकारिता उदय हुआ, वो बेबाक लल्लनटॉप (The Lallantop), देसी अंदाज़ में अनकट, अन फिल्टर्ड न्यूज़ परोसता हुआ दिखाने का सफल प्रयोग करने वाला लल्लनटॉप, पत्रकारिता को कैज़ूअल और सरल दिखाने का खेल खेलता लल्लनटॉप, जिसको लेकर पिछले कुछ दिनों से ट्विटर पर हल्ला कटा हुआ हैl कई लोग लल्लनटॉप के फाउंडर सौरभ द्विवेदी (Saurabh Dwivedi) को बीते दिनों ट्विटर पर घेरते हुए नज़र आयेl दरहसल लल्लनटॉप  (The Lallantop) के खिलाफ इस सोशल मीडिया वॉर की शुरुआत की थी जानेमाने व्यंग्यकार “अपूर्व भारद्वाज” ने, जिसकी एक बानगी यहाँ देख सकते हैं

मामला इतना आगे बढ़ा कि कई यूज़र्स तो सौरभ द्विवेदी के कुछ पुराने ट्वीट्स  निकाल लाये, सौरभ द्विवेदी के इन ट्वीट्स को देखकर ये लग रहा था कि वे विपक्षी नेताओं का उपहास कर रहे हैंl किसी ट्वीट में वे राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी करते नज़र आये तो किसी में वो अखिलेश यादव के बारे में भद्दी बातें करते दिखाई दे रहे थेl इसपर लोगों ने सवाल भी किये कि जितनी भद्दी बातें वे विपक्ष के नेताओं पर कर चुके हैं, क्या वैसी ही बातें वे सत्ताधारी पार्टी के लोगों के लिए कर सकेंगे? लोग कहते नज़र आये कि ये कृत्य सौरभ द्विवेदी (Saurabh Dwivedi) के दोहरे चरित्र को दर्शाता हैl इतना ही नहीं, लल्लनटॉप (The Lallantop) से जुड़े कई पूर्व कर्मचारियों ने भी ट्वीटर पर लल्लनटॉप के समय के अपने अनुभव साझा किये l  जिसमें वे सौरभ द्विवेदी के प्रति बहुत अच्छी राय रखते नज़र नहीं आये l दी लल्लनटॉप के एक पूर्व पत्रकार ने बताया कि लल्लनटॉप न्यूज़ रूम के अन्दर का माहौल दबाव भरा रहता था, वहां वर्क- लाइफ बैलेंस का बहुत आभाव था जिस कारण से उन्हें ये संस्था छोड़नी पड़ी थी, उनके मुताबिक लल्लनटॉप (The Lallantop) पहली नज़र में जिस प्रकार का कैसुअल और बिंदास नज़र आता है उससे ज़रूर ये लगता होगा कि न्यूज़ रूम के अन्दर का माहौल भी वैसा ही बिंदास और खुशनुमा होगा पर ऐसा बिलकुल भी नहीं हैl  आगे उन्होंने खुलकर तो कुछ नहीं बोला पर उनके इतने ही वक्तव्यों से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि अक्सर जो कुछ जैसा -जैसा दिखाई पड़ता है, वो वैसा वास्तव में होता नहीं हैl

अगर बात करें सौरभ द्विवेदी के चाल चरित्र और व्यक्तित्व की, तो इस बारे में आमतौर पर हम उतना ही जानते हैं जितना वो हमको दिखाई दे रहा है, पर इस पर भी सवालिया निशान कम नहीं है, एक यूज़र "पुनीत पाण्डेय" लल्लनटॉप (The Lallantop) के एक शो “गेस्ट इन द न्यूज़ रूम” (Guest in the news room) का हवाला देते हुए कुछ गंभीर आरोप लगाते हैं, जिन पर गौर किया जा सकता हैl (नीचे देखें)


पुनीत के मुताबिक सौरभ व लल्लनटॉप के चरित्र का अवलोकन कुछ इस प्रकार है-

"कुछ दिनों पहले लल्लनटॉप के शो "गेस्ट इन द न्यूज़ रूम" में एक मेन्टलिस्ट Mr. M आए थे। वो शो देख के आपको ऐसा लगेगा कि अपने आप को सबसे प्रगतिशील, बाकी मिडिया से सबसे अलग मनाने वाले लल्लनटॉप स्टॉफ और कुछ नहीं बस अहम की दुकान हैं। ये मेहमानों को अपने घर में बुला के बेतुकी बातें कर के ये दिखाना चाहते हैं कि लल्लनटॉप की टीम से बुद्धिमान कोई नहीं।

मेन्टलिस्ट वीडियो में कई बार बोलते मिल जाएंगे की मैं कोई जादूगर नहीं जो चमत्कार करता हूँ, ना ही किसी का दिमाग़ पढ़ सकता हूँ.. बस कुछ ट्रिक्स हैं जिसको प्रैक्टिस करने से कोई भी ऐसा कर सकता है। फिर भी लल्लनटॉप का स्टॉफ मूर्खों की तरह ऐसे ऐसे सवाल करता है जैसे वो कोई चमत्कार कर के दिखाए। या यूँ कहे की घोषित करता ये कोई बड़ी बात नहीं हम सब इतने बुद्धिमान हैं की हमारे दिमाग़ से कोई नहीं खेल सकता।
जब भी Mr. M कोई एक्सपेरिमेंट करते हैं तो पूरी लल्लनटॉप की टीम आवारा भीड़ की तरह हँसी-मजाक करती रहती है। Mr. M को टोकना पड़ता है प्लीज सब लोग सीरियस हो जाएँ लेकिन ये अहंकार में चूर स्टॉफ के कानों पर जूँ तक नहीं रेंगता।
अंत में Mr. M को कहना पड़ता है की ये कोई प्रतिस्पर्धा नहीं जिसमे आपको मुझे या मुझे आपको निचा दिखाना है। ये एक बस आर्ट है उसे उसी तरह से लें। बाकी वीडियो का टाइटल "लल्लनटॉप वालों को सम्मोहित कर दिया" लोगों के व्यूज बटोरने के लिए है। ना ही उन्होंने Mr. M को कोई एक्सपेरिमेंट ढंग से करने दिया, ना ही किसी एक्सपेरिमेंट पे उनको भरोसा हुआ।"

ये तो था पुनीत का लल्लनटॉप (The Lallantop) व इसके संस्थापक के प्रति अपना नजरिया इसके आलावा अजयेंद्र नाम के एक यूज़र ने भी सौरभ द्विवेदी (Saurabh Dwivedi) और लल्लनटॉप (The Lallantop) पर कई आरोप लगाये, उन आरोपों में एक आरोप चोरी का भी था, जी हाँ!  अजयेंद्र जी ने लल्लनटॉप पर उनकी खबर/आर्टिकल को तोड़ मरोड़ कर कई त्रुटियों के साथ पेश करने का आरोप भी लगाया है, ये आरोप किसी भी मीडिया संस्थान के लिए शर्मनाक साबित हो सकता है, अजयेंद्र जी का आरोप और उससे जुड़ा पोस्ट आप नीचे देख सकते हैं

अजयेंद्र पहले व्यक्ति नहीं हैं जिन्होनें लल्लनटॉप पर कंटेंट चोरी का आरोप लगाया हो, इससे पहले भी लल्लनटॉप के ऊपर कंटेट चोरी के कई आरोप लग चुके हैं, इनमें से एक मामला ये प्रसिद्द यूट्यूब चैनल “नारद टीवी” से जुड़ा हुआ भी हैl दरहसल हुआ कुछ यूं था कि लॉकडाउन के दौरान जब टीवी पर रामायण धारावाहिक फिर से प्रसारित किया गया तब उस दौरान भी उस धारावाहिक से जुड़े एक अभिनेता का नाम खूब वायरल हुआ, उस सहायक अभिनेता का नाम “असलम खान” था जिसने रामायण धारावाहिक में अनेकों किरदार निभाये थे, और ये जानकारी उस वक्त “नारद टीवी” (Naarad TV) के ज़रिये बाहर आई तो इस पर खूब चर्चा भी हुई कई मीम भी बने, उस वक्त जब लल्लनटॉप (The Lallantop) के सौरभ द्विवेदी ने भी इस पर एक शो किया जिसमें उन्होंने जो तथ्य पेश किये वो नारद टीवी के द्वारा प्रदान की गई जानकारियों पर ही आधारित थेl

 

इस पर जब नारद टीवी की ओर से आपत्ति दर्ज करवाई और बार बार लल्लनटॉप के लोगों से संपर्क किया, तब जाकर उन्हें अपने एक शो में नारद टीवी (Naarad TV) को क्रेडिट देना ही पड़ा, इसी लिए अब देखने वाली बात ये है कि अपने ऊपर लग रहे इन गंभीर आरोपों का खंडन सौरभ द्विवेदी किस प्रकार करेंगे, क्या वे क्षमा मांगेंगे या कोई स्पष्टीकरण देंगे, या एक दंभ भरा मौन साध लेंगे, ये तो देखने वाली बात होगीl

 

रिपोर्ट: धर्मेश कुमार रानू

(Dharmesh Kumar Ranu-The LampPost)  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ