Breaking

6/recent/ticker-posts

पुरुष पुलिस वाले की महिला प्रदर्शनकारियों के साथ बदसुलूकी का विडियो वायरल हुआ


Delhi Police attacked


दरअसल इस वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट में दिख रही महिलाएं दिल्ली कांग्रेस की कार्यकर्ता हैं। अभी मंगलवार को दिल्ली में महंगाई के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन में यह महिला यह महिलाएं शामिल होने गई थी। जहां पर पुलिस बल का प्रयोग किया गया वीडियो में दिख रहा पुलिस का पुलिस जवान किस प्रकार से महिलाओं के साथ बदसलूकी कर रहा है। 

यह वीडियो सोशल मीडिया पर बुरी तरह से वायरल तब कांग्रेस (Congress) के पदाधिकारी व आम लोग गृह मंत्रालय के अधीन आने वाली दिल्ली पुलिस (Delhi Police) और गृह मंत्रालय(Home Ministry) व अमित शाह (Amit Shah) पर यह आरोप लगाने लगे कि उनके सरकार में महिलाओं के साथ पुरुष पुलिस का यह अभद्र व्यवहार नियमों कानूनों की धज्जियां उड़ाता है।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Jayram Ramesh) ने आरोप लगाया कि महिलाओं के प्रदर्शन में पुरुष पुलिस जिस प्रकार से जबरदस्ती कर रहा है वह सभी मैनुएल्स की और प्रोटोकॉल्स की धज्जियां उड़ा रहा है। आखिर इन पुलिसवालों को इतनी छूट दी किसने। जयराम रमेश ने कहा कि इससे पहले महिला रेसलर्स के साथ पुलिस के द्वारा की गई बदसलूकी को हर किसी ने देखा है, तो इस प्रकार यह साबित होता है कि गृह मंत्रालय किस प्रकार से इन पुलिसवालों को मैनुएल्स की धज्जी उड़ाने की छूट देता है। 

खैर पुलिस द्वारा महिला कांग्रेस (Delhi Mahila Congress) कार्यकर्ताओं पर की गई यह बदसलूकी और इसका वीडियो बहुत ही निराशाजनक है किसी भी लोकतंत्र में हर एक वर्ग को धरने देने का प्रदर्शन करने का सरकार के खिलाफ आवाज उठाने का पूरा पूरा अधिकार है पर इसका मतलब यह नहीं है कि पुलिस की तरफ से या प्रशासन की तरफ से भी इसका प्रतिरोध ना किया जाए पर इस प्रकार की बर्बरता करना सरकार या प्रशासन के निष्ठुर ता और उनके रवैए को स्पष्ट करता है जहां एक और मोदी जी. (Narendra Modi) महिलाओं को लेकर के बड़े-बड़े बयान देते हैं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे देते हैं और महिला सम्मान की बातें करते हैं वहीं दूसरी ओर दिल्ली की पुलिस गृह मंत्रालय के अधीन आने वाली पुलिस महिलाओं के साथ बदसलूकी करती नजर आती है आपका इस पूरे घटनाक्रम को लेकर क्या मानना है हमें जरूर बताएं।


-Dharmesh Kumar Ranu

The LampPost

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ