Breaking

6/recent/ticker-posts

यूपी में बाइक समेत सड़क में धंसा युवक, लोगों ने की पांच घंटे की मशक्कत

 

CM Yogi Adityanath Gaddha Mukta Uttar Pradesh
लखनऊ के आशियाना में धंसी रोड, युवक गिरा 
जहां एक और योगी सरकार (UP Govt.) लगातार गड्ढा मुक्त प्रदेश बनाने का वादा कर रही है, और गोदी मीडिया (Godi Media) भी लगातार यूपी की योगी सरकार (CM Yogi Adityanath Government) की हां में हां मिला रही है। वहीं दूसरी ओर आए दिन बरसात के मौसम में कहीं सड़क धंसने की घटना कहीं, कहीं फ्लाईओवर के चटकने की घटना, कहीं सड़क बनाने के मटेरियल की क्वालिटी पर उठते सवाल और व्यवस्था पर कई अन्य सवालों ने लगातार योगी सरकार और भाजपा की डबल इंजन सरकार को कटघरे में खड़ा किया है।

एक ऐसा ही मामला नजर आया लखनऊ (Lucknow) के आशियाना इलाके में जहां अचानक सड़क धंसने से एक युवक बाइक समेत जमीन में 5 फीट से भी गहरे गड्ढे में जा गिरा।

 5 घंटे की मशक्कत के बाद उस युवक को व बाइक को गड्ढे से निकाला जा सका। इससे पहले लखनऊ (Lucknow) के ही वजीरगंज इलाके में ऐसा ही मामला सामने आया था।

इस पर आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश (Aam Adami Paty-UP) के सोशल मीडिया पेज ने चुटकी लेते हुए एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें योगी सरकार की गड्ढा मुक्त पॉलिसी पर तंज करते हुए यह वीडियो शेयर किया गया है। अब सड़क धंसने की ऐसी घटनाओं का आए दिन बोलबाला रहता है। कहीं गुजरात (Gujarat) में ऐसी घटना सामने आती है, तो कहीं दिल्ली (Delhi) में ऐसी घटना सामने आती है, तो कहीं उत्तर प्रदेश के किसी इलाके से ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं। आपकी इन घटनाओं को लेकर के क्या राय है और इसके क्या उपाय हो सकते हैं हमें जरूर अवगत कराएं।


-Dharmesh Kumar Ranu

The LampPost

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ