![]() |
लखनऊ के आशियाना में धंसी रोड, युवक गिरा |
एक ऐसा ही मामला नजर आया लखनऊ (Lucknow) के आशियाना इलाके में जहां अचानक सड़क धंसने से एक युवक बाइक समेत जमीन में 5 फीट से भी गहरे गड्ढे में जा गिरा।
5 घंटे की मशक्कत के बाद उस युवक को व बाइक को गड्ढे से निकाला जा सका। इससे पहले लखनऊ (Lucknow) के ही वजीरगंज इलाके में ऐसा ही मामला सामने आया था।
इस पर आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश (Aam Adami Paty-UP) के सोशल मीडिया पेज ने चुटकी लेते हुए एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें योगी सरकार की गड्ढा मुक्त पॉलिसी पर तंज करते हुए यह वीडियो शेयर किया गया है। अब सड़क धंसने की ऐसी घटनाओं का आए दिन बोलबाला रहता है। कहीं गुजरात (Gujarat) में ऐसी घटना सामने आती है, तो कहीं दिल्ली (Delhi) में ऐसी घटना सामने आती है, तो कहीं उत्तर प्रदेश के किसी इलाके से ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं। आपकी इन घटनाओं को लेकर के क्या राय है और इसके क्या उपाय हो सकते हैं हमें जरूर अवगत कराएं।
-Dharmesh Kumar Ranu
The LampPost
0 टिप्पणियाँ