Breaking

6/recent/ticker-posts

भाजपा नेता ने आदिवासी युवक के मुह पर किया पेशाब -उजागर हुआ भाजपा का दलित विरोधी चेहरा


Pravesh Shukla News


मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh)के सीधी जिले से एक बेहद अमानवीय घटना सामने आई है, जहाँ भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला (Pravesh Shukla) जोकि भाजपा विधायक केदार शुक्ला (MLA Kedar Shukla) के प्रतिनिधि बताये जा रहे हैं, उन्होंने सरेआम एक आदिवासी युवक के मुँह पर पेशाब किया. जब इस पूरी घटना का वीडियो  सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, और लोगों ने भाजपा की  शिवराज सिंह (Shivraj Singh Chouhan) की सरकार को आड़े हाथ लेना शुरू किया, तब सरकार के लिए प्रवेश शुक्ला जैसे नरभक्षी को बचा पाना मुश्किल हो गया. इसलिए दलितों और आदिवासियों की नाराज़गी को लेकर, चुनाव में कही समीकरण बिगड़ ना जाएँ शायद इसी डर से, आनन फानन में प्रवेश के घर पर दबिश डाली गयी, तथा उसके परिवार के कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया. जिसके बाद यहाँ तक कहा जा रहा है कि प्रवेश शुक्ला पर NSA लगा दिया गया है. पर इसके आलावा सुनने में ये भी आया है कि विधायक केदार शुक्ला ने अब प्रवेश से पल्ला झाड़ते हुए कहा है कि वो मेरा प्रतिनिधि है ही नहीं. खैर अब जो भी हो, इस अमानवीय कृत्या ने ये बता दिया है कि लॉ एंड आर्डर के नाम पर बड़ी बड़ी बातें करने वाली भाजपा सरकार के ये छंटे हुए गुंडे- बदमाश कितने बेलगाम हो चुके हैं. इस घटना ने मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार (MP BJP) को कटघरे में खड़ा कर दिया है और उनकी पार्टी के नेताओं की दलित और आदिवासियों को लेकर सोच को भी उजागर कर दिया है.


Dharmesh Kumar Ranu

-The LampPost

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ